नहीं होंगे विदेशी चीफ गेस्ट इस बार गणतंत्र दिवस परेड में , 1966 के बाद पहली बार होगा ऐसा
Subscribe to our YouTubeChannel

इस साल Republic Day के मौके पर कोई भी Foreign head of state chief guest (विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि) नहीं होंगे। Corona की वजह से Government ने यह फैसला लिया है। साल 1966 के बाद पहली बार होगा जब गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट नहीं होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण गणतंत्र दिवस पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है।”

गौरतलब है कि Modi government ने इस बार Republic day celebration के मौके पर चीफ गेस्ट के लिए British Prime Minister Boris Johnson को आमंत्रित किया था। इस आमंत्रण को Johnson ने स्वीकार भी कर लिया था लेकिन Corona के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद उन्होंने India का दौरा canceled (रद्द) कर दिया। इस संबंध में उन्होंने खुद फोन कर पीएम मोदी को जानकारी दी थी।

वहीं डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा था, Prime Minister Johnson ने plan के अनुसार इस महीने के आखिर में होने वाली अपनी India trip पर नहीं जा सकने के लिए खेद प्रकट करने के लिए आज सुबह गुरूवार को Prime Minister Modi से बात की।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीती रात घोषित National Lockdown के आलोक में और corona virus के नए प्रकार के फैलने की गति के मद्देनजर Prime Minister ने कहा है कि उनके लिए यह जरूरी है कि वह Britain में मौजूद रहें, ताकि वह Virus के खिलाफ घरेलू प्रतिक्रिया पर ध्यान दे सकें।’’

बता दें कि यह चौथा ऐसा मौका होगा जब भारतीय Republic Day celebrations में कोई भी Foreign Chief Guest नहीं होगा। इससे पहले 1952, 1953 और 1966 में ऐसा हो चुका है। वहीं, कई बार ऐसे मौके भी आए जब country के Republic Day celebrations में Two guests भी शामिल हुए। साल 1956, 1968 और 1974 में दो-दो मुख्य अतिथि शामिल हुए।