Subscribe to our YouTubeChannel

हाल ही में सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर एक नाम ‘बाबा का ढाबा’ काफी सुर्खियों में रहा। इस नाम का कितना चर्चा हुआ, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ‘बाबा का ढाबा’ ( Baba Ka Dhaba ) के मालिक कांता प्रसाद रातोंरात स्टार बन गए हैं। जिस ढाबा पर ‘मक्खियां’ तक नहीं ‘भटकती’ थी, वहां लोगों की लंबी कतारें लगने लगी। कई चर्चित हस्तियां तक इस बाबा का ढाबा में खाने के लिए पहुंचे और ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बाब का ढाबा के साथ सेल्फी क्लिक करके अपनी तस्वीरें शेयर की। वहीं, बाबा का ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन, इस बार खाने या भीड़ को लेकर नहीं बल्कि ‘फरेब’ को लेकर यह ढाबा चर्चा में आया है।

काफी ‘बदहाल’ थी कांता प्रसाद की जिंदगी

तकरीबन 80 साल के बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। पहले बाल-बच्चों ने उनका साथ छोड़ दिया मजबूरन कांता प्रसाद को अपनी पत्नी के साथ काफी ‘जिल्लत’ भरी जिंदगी जीनी पड़ी। बुढ़ापे में एक ढाबा खोलकर गुजर-बसर करने लगे। लेकिन, बिक्री नहीं होती थी। हाल ये था कि सामान का खर्च भी नहीं निकलता था। लेकिन, सोशल मीडिया के जरिए अचानक बाबा का ढाबा सुर्खियों में आया और कांता प्रसाद रातोंरात स्टार बन गए। उनके ढाबे पर लोगों की लाइन लगने लगी, कई जगहों से डोनेशन आने लगा। ‘मुफलिसी’ की जिंदगी जी रहे कांता प्रसाद की लाइफ अचानक बदलने लगी। वहीं, अब बाबा का ढाबा के मालिक को थाने पहुंचना पड़ा है। क्योंकि, उनके नाम पर जो डोनेशन के पैसे लिए गए, वह उन तक नहीं पहुंचा।

यूट्यूब स्टार पर धोखाधड़ी का आरोप

दरअसल, यूट्यूब लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया था कि बाबा का ढाबा यूट्यूबर गौरव वासन के कारण सुर्खियों में आया था। उन्होंने ही इस ढाबे की पॉपुलैरिटी बढ़ाई थी। वहीं, अब गौरव वासन पर मोटी रकम हड़पने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि डोनेशन के पैसे गौरव और उनकी पत्नी के खाते में आ रहे थे। लेकिन, डोनेशन के पैसे कांता प्रसाद तक नहीं पहुंचे। लिहाजा, कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांता प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन, अभी तक किसी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई है। अब देखना ये है कि इस मामले की हकीकत क्या है?