Subscribe to our YouTubeChannel

साल 2015 संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की टॉपर  टीना डाबी और दूसरे नंबर पर रहे अतहर आमिर खान ने शादी के दो साल बाद ही तलाक की अर्जी दायर की है। IAS ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर के बीच नजदीकियां बढ़ी थी और फिर दोनों ने अप्रैल 2018 में शादी कर ली थी ।  अब दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है। अर्जी में दोनों की तरफ से कहा गया है कि अब हम आगे साथ नहीं रह सकते हैं। फिलहाल दोनों राजस्थान कैडर में तैनात है।  टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं।

दोनों ने मिलकर जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचल तौर पर तलाक की अर्जी दायर की है। आईएएस दंपति की इस तलाक की अर्ज़ी में कहा गया है कि हम दोनों आने वाले समय में साथ नहीं रह सकते हैं ऐसे में हम फैमिली कोर्ट से अनुरोध कर रहे हैं कि हमारी शादी को शून्य घोषित किया जाए। आपको बता दें कि साल 2018 में इन दोनों की शादी को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी।

याद दिला दें कि दोनों युवा IAS की पहली मुलाकात दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के ऑफिस में हुई थी इस दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री आईएएस एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों अक्सर साथ नजर आने लगे। इस दौरान दोनो की नजदीकियों की खूब चर्चा होती थी।

ट्रेनिंग के दौरान ही टीना और अतहर अक्सर साथ घूमने जाते थे और इंस्टाग्राम में फोटोज शेयर करते थे। इसके बाद से दोनों का प्यार दुनिया के सामने आ गया, हालांकि इसके बाद इनको विरोध का भी सामना करना पड़ा। कई हिंदू संगठनों ने दोनों की नजदीकियों पर एतराज जाहिर किया था। जिसका जवाब टीना ने सोशल मीडिया पर दिया था।

बताया जा रहा है कि अब उन दोनों के बीच दूरियां लगभग 1 साल पहले से आ गई है। टीना डाबी ने शादी के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने बायो में ‘खान’ सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ा था। हालांकि लगभग एक साल पहले ही उन्होंने अपने सरनेम से खान शब्द हटा लिया था। इससे साथ ही टीना ने अपने फॉलोअर्स को जानकारी देते हुए खुद बताया था कि उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने पति को अनफॉलो कर दिया है।