Subscribe to our YouTubeChannel

मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करते हुए 05 फरवरी, 2021 तक हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के आगामी चरण में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाए।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समस्त कार्यवाही भारत सरकार की गाइडलाइन्स, मानकों तथा क्रम के अनुसार की जाए।

प्रदेश में आज हेल्थ वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा।

कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश।

सर्विलांस सिस्टम तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही सुचारु ढंग से सक्रिय रखी जाए-सीएम योगी

कोविड अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा आक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-सीएम योगी

कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किए जाने की कार्यवाही निरन्तर संचालित की जाए-सीएम योगी

बता दें कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र योजना के संचालन में उ0प्र0 को देश में प्रथम स्थान मिला है।

मुख्यमंत्री ने योजना के अन्तर्गत प्रदेश की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र योजना को विस्तार प्रदान करने के निर्देश दिए।