Subscribe to our YouTubeChannel

Makar Sankranti 2021: 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जाता है. मकर संक्रांति हिंदुओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब इस त्योहार को मनाया जाता है। देश में कई जगहों पर इसे उत्तरायण भी कहा जाता है। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी करने का भी रिवाज है। बॉलीवुड ने भी मकर संक्रांति को बड़े धूमधाम से मनाया है। इस अवसर पर आपको बॉलीवुड की फिल्मों के कुछ वो गाने सुनाते हैं जिनमें पतंगबाजी का जोश देखकर आपके मन में भी पतंग उड़ाने की इच्छा जाग उठेगी।

चली- चली रे पतंग
फिल्म: भाभी
मकर संक्रांति का त्योहार भारत देश के साथ ही साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी शुरू से मनाया जाता रहा है। खासकर होनेवाली पतंगबाजी को तो बॉलीवुड की फिल्मों में हमेशा से ही दिखाया जाता है। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के जमाने में भी संक्रांति लोहड़ी मनाई जाती रही है। फिल्म ‘भाभी’ का गीत ‘चली चली रे पतंग’ आपको बॉलीवुड फिल्मों के उस दौर की संक्रांति और पतंगबाजी की दुनिया में लेकर जाएगा।

रुत आ गई रे
फिल्म: अर्थ
आमिर खान की 1947 में आई एक फिल्म ‘अर्थ’ में भी पतंगबाजी देखने को मिली थी। इसका गाना ‘रुत आ गई रे’ आज भी मकर संक्रांति के दिन खूब सुना देखा जाता है।सभी लोग इस गाने को खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ फ़िल्म अभिनेत्री नंदिता दास लीड रोले में थीं।

काई पो चे
फिल्म: हम दिल दे चुके सनम
बॉलीवुड की सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘काई पो चे’ मकर संक्रांति के त्योहार को ही ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस फिल्म के गाने में ऐस्वर्या और सलमान के बीच पतंगबाजी की प्रतियोगिता होती हुई दिखाई देती है। साथ ही साथ इसमें हंसी ठिठोली और रोमांस का भी तड़का लगा है।

उड़ी- उड़ी जाए
फिल्म: रईस
फिल्मस्टार शाहरुख खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ का गाना ‘उड़ी उड़ी जाए’ संक्रांति को ही ध्यान में रखकर रचा गया है। यह फिल्म गुजरात के बैकग्राउंड पर बनाई गई है। बता दें कि ये त्योहार गुजरात में उत्तरायण नाम से मनाया जाता है।

मांझा
फिल्म: काई पो चे
स्व. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काई पो चे’ में भी एक गाने में खूब पतंगबाजी देखने को मिली थी। इस फिल्म का गाना ‘मांझा’ सभी लोगों को खूब भाया था।

तो आपने देखा कि किस तरह हमारी बॉलीवुड फिल्मों में हमारे तीज त्योहारों का रंग पूरी तरह से समाया हुआ है। कहते हैं की फिल्में समाज का आईना होती हैं। बॉलीवुड फिल्मों में मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल, पतंगबाजी सभी कुछ दिखाया जाता रहा है। यही वजह है कि हर त्योहार में तमाम फिल्मों के गीत बजने लगते हैं जो कि हमारे त्योहारों की मिठास और जश्न को कई गुना बढ़ा देते हैं।

तो आप भी मकर संक्रांति के इन सुरीले गीतों का लुत्फ उठाइये और पतंगबाजी करके मकर संक्रांति का पर्व खुशी और उल्लास पूर्वक मनायें। आप सभी को मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं।