rekha-in-umrao-jaan
rekha-in-umrao-jaan
Subscribe to our YouTubeChannel

आज  बेहद हसीन  और  बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस  रेखा जी का जन्मदिन है। रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में चेन्नई में हुआ था।और आज रेखा अपना 66वां बर्थडे मना रही है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। अब तक, उन्होंने 190 से अधिक फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी किया है। रेखा अपने समय की सफलतम और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं ।

बढ़ती उम्र में भी उनकी खूबसूरती के कई लोग दीवाने हैं. हालांकि इस बात से शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि करियर की शुरुआत में, रेखा को उनके लुक की वजह से ही आलोचनावो को भी सहना पड़ा था ।

ये तो हम सभी जानते है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस  रेखा का लाइफस्टाइल आज भी राजसी ही है, और  वह  काफी रॉयल तरीके से जिंदगी एन्जॉय करती है। वो अक्सर इवेंट्स में कीमती ज्वैलरी और भारी भरकम साड़ियों को पहने हुये नजर आ ही जाती हैं ।

आज उनके 66 वे जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी के कुछ बेहद खास राज।

रेखा का अफेयर लाइफ

amitab -rekha रेखा (Rekha) की ज़िंदगी में  जितेंद्र, विश्वजीत, नवीन निश्चल, विनोद मेहरा और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जैसे मशहूर अभिनेता आए जिनसे उनके  रिश्ते बहुत चर्चा में रहे. लेकिन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनका अफेयर सबसे ज्यादा चर्चित हुआ था. लेकिन दोनों ने  इस बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की. दोनों के बीच में क्या था यह आज भी एक रहस्य  ही है ।

रेखा की मैरिज लाइफ

 रेखा ने दिल्ली के मशहूर उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी 1990 में की थी । लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और उनका मुकेश अग्रवाल से  तलाक हो गया । इसके कुछ दिनों बाद, मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली . लेकिन आज भी रेखा सिंदूर लगाती हैं. वह सिंदूर किसके लिए लगाती हैं, यह आज भी एक रहस्य  है ।

रेखा का फिल्मी सफर

रेखा (Rekha) ने  दक्षिण भारतीय फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1966 में की तब उनकी उम्र मात्र 14 साल थी, उस फिल्म में वह बाल कलाकार की भूमिका में थीं ।

रेखा ने करीब 175 हिंदी और कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘खूबसूरत’, ‘खून भरी मांग’, ‘खून और पसीना’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘उमराव जान’ उनकी बेहद सफल फिल्में हैं। रेखा  एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और  तीन फिल्मफेयर जीत चुकी हैं। रेखा जी को फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

रटना था खास खूबी

रेखा ने फिल्मों में काम करना को भले ही मजबूरी में चुना हो, लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसा कुछ कर दिखाया, जो कोई हीरोइनों के लिए अब सपना बन  हुआ है है।

ऐसा कहा जाता है कि रेखा डायलॉग रटने में माहिर थीं। उन्हें  सब रटंतू तोता कहते थे। उन्हें किसी भी भाषा का डायलॉग दे दो। बस डायलॉग रोमन में लिखा हो, तो वह किसी भी भाषा की स्क्रिप्ट  पूरी की पूरी रट जाती थीं।

रेखा के पास  इतनी संपत्ति है

रेखा की सम्पती के बारे में कोई सही जानकारी तो ऑफिशियली   उपलब्ध नही है, लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों अनुसार, रेखा के पास 4 करोड़ से ज्यादा की  प्रॉपर्टी है, रेखा  के पास बीमडब्लू से लेकर एक्सयूवी जैसी कई लक्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है ।