Subscribe to our YouTubeChannel

साल भर कोरोना की मार झेलने के बाद स्वदेशी vaccine के सफल होने से पूरे देश की जनता ने राहत की सांस ली है। भारत की पूरी दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि है corona वैक्सीन। क्योंकि दुनिया भर के सिर्फ 5 देशों ने ही वैक्सीन बनाने में सफलता पाई है, जिसमें से भारत की वैक्सीन को सबसे अधिक प्रभावी  माना जा रहा है। दुनिया भर के देशों से भारतीय वैक्सीन के लिए आर्डर आने शुरू हो चुके हैं, जबकि देश में ही 135 करोड़ की आबादी के लिए अभी बड़ी मात्रा में टीकों की मांग है।

देश भर में आगामी 16 जनवरी से Corona का देशव्यापी Vaccination शुरू होने से पहले Covishield Vaccine की पहली खेप पूरे देश में पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से आज दिनांक 12 जनवरी मंगलवार को सुबह 3 ट्रक पुणे के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकले, जिन्हें देश के अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है. Covishield Vaccine सबसे पहले सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचाई गयी. इसके बाद इस Vaccine की पहली खेप अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई भी पहुंच गयी है.

गुजरात में 287 स्थानों पर होगा Vaccination

बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान से पहले आज मंगलवार को दिल्ली के बाद Covishield Vaccine की पहली खेप अहमदाबाद भी पहुंचा दी गई है. इस दौरान Airport पर गुजरात के डिप्टी सीएम Nitin Patel भी मौजूद थे. गुजरात सरकार द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि Covishield की 2.76 लाख खुराक पहुंच चुकी है, जिसे अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर में भेजा जाएगा. इसके पश्चात 16 जनवरी से 287 जगहों पर टीका लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा.

देश के इन प्रमुख शहरों में भेजी जा रही है Vaccine

गौरतलब है कि पुणे स्थित Serum Institute से Vaccine के 478 Box देश के 13 अलग अलग शहरों में पहुंचाए जाएंगे. हर एक Vaccine बॉक्स का वजन लगभग 32 Kg है. दिलचस्प बात यह है कि इन Vaccine से भरे हुए ट्रकों को रवाना करने से पहले सीरम इंस्टीट्यूट में विधिवत पूजा अर्चना भी की गई.

आपको बता दें की पहले चरण में राजधानी दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर में विमान द्वारा Vaccine ले जाई जा रही है. वहीं Mumbai में सीधे ट्रक से Vaccine भेजी जाएगी.

आगामी 16 जनवरी से देशभर में होगा vaccination

जैसा कि सरकार ने 9 जनवरी को कहा था कि पूरे देश में Vaccination कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा. प्रथम Phase में Corona की Vaccine स्वास्थ्यकर्मियों और Frontline वर्कर्स को लगाया जाएगा, जिनकी देश में कुल संख्या लगभग 3 करोड़ के करीब है. उसके बाद 50 वर्ष की उम्र से ज्यादा के व्यक्तियों को फिर उसके बाद गंभीर रोगों से ग्रस्त 50 से कम उम्र के लोगों को भी Vaccine लगाई जाएगी. देशभर में ऐसे लोगों की कुल संख्या करीब 27 करोड़ है.

6 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है सरकार ने

मालूम हो कि सरकार ने Serum Institute और Bharat Biotech से Vaccine की 6 करोड़ से अधिक Vaccine खरीदने हेतु Order किया है. बताया गया है कि दिए गए ऑर्डर की कुल कीमत लगभग 1300 करोड़ रुपये होगी। 135 करोड़ की आबादी वाले देश में इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण को सफल बनाना सरकार के समक्ष एक बड़ी चुनौती है।