Subscribe to our YouTubeChannel

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन की वजह से दिल्ली से सटे कुछ बॉर्डर एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए थे. इस वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. राजधानी में गाजियाबाद के रास्ते आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है.

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे-24 सुचारू रूप से शुरू हो गया है. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद से दिल्ली जुड़ने वाला एनएच -24 खोल दिया गया है. वहीं नए कृषि कानूनों को लेकर करीब 2 महीने से चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन ने कल ही अपना धरना वापस ले लिया.

दिल्ली में मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसक घटना तथा राष्ट्र ध्वज के अपमान से आहत होकर इस गुट ने धरना वापस लिया है. लेकिन लोक शक्ति दल ने अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है.

नोएडा यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि BKU के विरोध वापस लेने के साथ ही चिल्ला बॉर्डर के माध्यम से दिल्ली-नोएडा मार्ग 57 दिनों के बाद यातायात के लिए फिर से खुल गया.