Subscribe to our YouTubeChannel

यूपी के बदायूं जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहाँ के एक मंदिर में पूजा करने गयी एक अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मामले में मंदिर के महंत सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में पूजा करने गयी 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका के घरवालों ने मंदिर के महंत और 2 साथियों पर रेप और मर्डर का आरोप लगाया है। SSP ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से दो लोगों को रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी महंत अभी भी फरार है, उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं।

एसएसपी शर्मा ने बताया कि मामले में ढिलाई बरतने के आरोप में तत्कालीन थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है जिसमें मृत महिला के साथ रेप की पुष्टि हुई है तथा महिला के अंदरूनी अंगों में चोट के निशान और उसके पैरों की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई है।

मृतक महिला के लड़के ने कहा कि उसकी मां पिछले रविवार शाम को अपने गांव के ही एक मंदिर में पूजा के लिए गई थी। उसी रात 11 बजे के करीब मंदिर का महंत अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर उसके घर आया और उसकी मां की लाश को लाकर रख दिया।

महिला के बेटे ने आगे बताया कि जब तक घर के लोग उस महंत और उसके साथ आए हुए लोगों से पूछताछ करते उसके पहले ही वह लोग वहां से ये कहकर चले गए कि मन्दिर से घर लौटते समय रास्ते में यह एक कुएं में गिर गई तो चीख-पुकार सुनकर वे उसे कुएं से निकालकर घर ले आए।

महिला के बेटे ने बयान दिया है कि पुलिस को इस घटना की सूचना सोमवार की सुबह ही दे दी गयी तथा महिला के घरवाले इस घटना को पहले ही रेप और हत्या की घटना बता रहे थे फिर भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की बात कहकर मृतका के शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम को भेजा।

तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना के बाद यूपी की योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा ने भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है, पार्टी ने एक tweet करते हुए कहा है कि उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में पूजा करने मन्दिर गई 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका महिला के साथ गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या ने संपूर्ण मानवता को ही शर्मसार कर दिया है। डूब मरें सत्ताधीश जो महिलाओ की सुरक्षा के सिर्फ खोखले दावे ही किया करते हैं। दोषियों को जल्द से जल्द सख़्त सज़ा दिला न्याय किया जाना चाहिए।