Home Exclusive इस Kissing सीन को शूट होने में लगे थे 3 दिन! कांप...

इस Kissing सीन को शूट होने में लगे थे 3 दिन! कांप रही थी करिश्मा कपूर, फिर..

411
Subscribe to our YouTubeChannel

करिश्मा कपूर फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं. यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करिश्मा (Karishma Kapoor) का आमिर खान के साथ एक जबरदस्त किसिंग सीन था. इस सीन ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. करिश्मा ने इस सीन से जुड़ा एक वाकया बयां किया.

काफी ठंड में फिल्माया गया था ये सीन

एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने बताया था, ‘राजा हिन्दुस्तानी को लेकर कई यादें जुड़ी हैं, पर इसका ‘किसिंग सीन’ काफी चर्चा में रहा था. इस सीन को शूट करने में हमें तीन दिन लग गए थे. मैं कांप रही थी और ये सोच रही थी कि कब खत्म हो रहा है ये किस सीन. फरवरी के महीने में ऊटी में काफी ठंड थी. तब ये सीन शाम के 6 बजे फिल्माया गया था.’