Subscribe to our YouTubeChannel

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के फारबिसगंज और सहरसा में तीसरे चरण के लिए प्रचार के सभाएं कीं। उन्होंने दूसरी रैली (सहरसा) में कहा- जंगलराज ने बिहार के सामर्थ्य के साथ जो विश्वासघात किया, उसे बिहार का हर नागरिक अच्छे से जानता है। जुबान पर बार-बार गरीब का नाम वालों ने गरीब को ही चुनाव से दूर कर दिया था। बिहार के गरीब को अपनी मर्जी की सरकार बनाने का अधिकार ही नहीं था।

बकौल मोदी, “आज पूरी दुनिया ये देखकर हैरान है कि भारत कैसे अमेरिका और यूरोप की कुल आबादी से भी ज़्यादा लोगों के लिए राशन का इंतजाम कर रहा है।कोई गरीब भूखा न सोए, ये कोरोना काल में सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है। बीते 8 महीने से ये काम पूरी निष्ठा से चल रहा है।”

उनके मुताबिक, मुद्रा योजना के तहत बिहार में करीब ढाई करोड़ ऋण बिना गारंटी के आवंटित किए जा चुके हैं। इसमे भी करीब पौने 2 करोड़ तो हमारी महिला उद्यमी हैं। 50 लाख से अधिक साथी ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार इस योजना के तहत ऋण लिया है। बाकी अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं, उनका विस्तार कर रहे.

पीएम ने कहा- NDA सरकार हमारे किसानों के उत्पादों को कितना संरक्षण दे रही है, इसका बहुत बड़ा उदाहरण है हमारा जूट से जुड़ा सेक्टर। आज जब देश सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की तरफ तेज़ी से अपने कदम बढ़ा रहा है तो इसका सीधा लाभ हमारे जूट किसानों को हो रहा है, जूट उद्योग को हो रहा है।

इससे पहले फारबिसगंज में मोदी ने कहा कि ये नई संभावनाओं का बिहार है। इसने डबल-डबल युवराज को नकारा है। घोटाला हार रहा है, जबकि हक और विकास जीत रहा है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर हम आगे चल रहे हैं। मोदी इसके अलावा सहरसा में भी सभा करेंगे। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह किशनगंज और कटिहार में जनता के बीच जाकर

मोदी ने कहा- बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था। इन के लिए चुनाव का मतलब था-चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग। बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था।