Subscribe to our YouTubeChannel

ऑनलाइन क्लासेस के दौरान, टीचर के सवाल का जवाब न देने पर मुंबई में जो कुछ महिला ने अपनी बच्ची के साथ किया. उस पर हैरत इसलिए नहीं होनी चाहिए क्योंकि अब वक्त ही ऐसा है, जब हमने बच्चों को ऐसी मशीन मान लिया है. जिसके अंदर से नंबर, ग्रेड और सवालों के जवाब निकलते हैं.

गुरुकुल पद्धति से चली शिक्षा वर्तमान में इंटरनेशनल स्कूलों और विदेश तक पहुंच गयी है. हम ग्लोबल हुए तो शिक्षा ने भी अपना स्वरूप बदला और अब बात सिर्फ शिक्षित रहने तक नहीं है. मौजूदा वक्त में एजुकेशन स्टेटस सिंबल और बच्चे उस स्टेटस को पूरा करने का जरिया हैं. जैसे हालात हैं मानव कुछ इस हद तक मशीनी हो गया है कि उसे इस बात का एहसास ही नहीं रहा कि सिर्फ चंद नम्बर्स और कुछ ग्रेड्स की होड़ में वो कुछ ऐसा कर जाएगा जो संपूर्ण मानव सभ्यता को शर्मसार करेगा. मुंबई का मामला भी कुछ ऐसा ही है. ऑनलाइन क्लासेज के दौरान मुंबई में जो एक मां ने अपनी बेटी के साथ किया वो न सिर्फ मानवता और बचपन पर सवाल करता है बल्कि ये भी बताता है कि हम अपने बच्चे को रेस जीतने वाले घोड़े से ज्यादा कुछ नहीं समझते हैं. मुंबई में 35 साल की एक महिला ने ऑनलाइन क्लास के दौरान शिक्षक द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने में नाकाम रही अपनी छठी क्लास में पढ़ने वाली 12 साल की बेटी को कई बार पेंसिल घोंपी और उसे काटा.

जिस समय ये घटनाक्रम घर मे चल रहा था और महिला अपनी बच्ची को मार काट रही थी. उसकी छोटी बहन भी घर में मौजूद थी. मां के इस रूप को देखकार बच्ची सन्न रह गयी और आनन फानन में उसने चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर फोन करके मामले की जानकारी दी.बताया जा रहा है कि चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करने वाली ये बच्चे इस पूरे मामले की एकलौती चश्मदीद गवाह है.