Subscribe to our YouTubeChannel

जैसा कि आप जानते हैं भारत देश में चीन से आया कोरोना का पहला मामला केरल में पिछली 30 जनवरी 2020 को प्रकाश में आया था और अगले ही दिन 31 जनवरी 2020 को WHO द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया था.

परन्तु अपने देश में इस महामारी से निपटने के लिए vaccine भी जल्द ही खोज ली गई. पूरे देश में आज से कोरोना vaccination की शुरुआत हो गई है. इस अभियान को शुरू करते हुए पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया है.

पीएम ने अपने संबोधन में corona vaccine की dose को लेकर लापरवाही नहीं बरतने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि ‘मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना vaccine की दो dose लगनी बहुत जरूरी है. पहली और दूसरी dose के मध्य, लगभग 1 माह का Gap भी रखा जाएगा. दूसरी dose लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में corona के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी.’

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जो धैर्य आप सबने corona काल में दिखाया था, वैसा ही धैर्य आप vaccination के समय भी दिखाएं. उन्होंने कहा कि vaccination के बाद भी सामाजिक दूरी और मास्क लगाना बहुत जरूरी होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इस दिन का पूरे देश को बहुत बेसब्री से इंतजार था. महीनों से देश के हर बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के मन में ये सवाल था कि corona vaccine कब आएगी. यह vaccine बहुत ही कम समय में आ गई है.

पीएम ने कहा कि देश में आज से वैक्सीनशन अभियान शुरू हो रहा है. मैं अपने सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. हमारे देश का vaccination अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है. यहाँ जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले corona की वैक्सीन लगाई जाएगी.

PM Modi ने कहा कि इतिहास में इतने बड़े स्तर का Vaccination अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया. दुनिया में 100 से भी ज्यादा देश ऐसे भी हैं जिनकी कुल जनसंख्या 3 करोड़ से भी कम है. और हमारा देश अपने vaccination के पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वितीय चरण में हमें इसे 30 करोड़ तक लेकर जाना है. इस चरण में जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें टीका लगेगा. क्या आप ये कल्पना कर सकते हैं की 30 करोड़ की जनसंख्या से अधिक के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं, एक भारत दूसरा चीन और तीसरा अमेरिका.

बता दें कि आज से पूरे देश में अब तक के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण की औपचारिक रूप से शुरुआत हो गयी है। यह टीकाकरण अभियान कई चरणों में चलाया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले हर राज्य में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचा दी गयी थी। पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट से वैक्सीन के ट्रकों के रवाना होने से पहले विधिवत पूजा भी कई थी।

बता दें कि पूर्णत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के डिब्बों पर पहली बार संस्कृत में…’सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः’ लिखा गया है। ये भारत देश के नागरिक के लिए बड़े गर्व की बात है कि विकसित देशों की तुलना में वैक्सीन बनाने में भारत कहीं आगे निकल चुका है।