Subscribe to our YouTubeChannel

जैसा कि आप सब जानते हैं कि कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। सरकार कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके लिए बहुत से माध्यमों का सहारा लिया गया है। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है। अपने देश में जबसे लॉकडाउन की शुरूआत हुई थी, तब से अब तक हर व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु यही Caller Tune लगातार सुनाई दे रही है। अक्सर लोग इस कॉलर ट्यून से झल्ला जाते हैं। खासकर जब कहीं आप urgent कॉल कर रहे हों तो भी पहले कुछ देर आपको अमिताभ वाली ट्यून मजबूरन सुनना ही पड़ेगा, उसके बाद ही आप कहीं फोन कर पाएंगे। ऐसे में लोग इस बाध्यता पर कभी कभी नाराज़गी भी प्रकट करते हैं।

अब बॉलीवुड अभिनेता बिग बी की आवाज में सुनाई देने वाली इस Corona ट्यून को हटाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के दौर में सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और इस महामारी से बचाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया गया। यहां तक की लोगों के फोन पर सुनाई देने वाली caller tune को भी बदल दिया गया। शुरुआत में यह ट्यून देश के लोगों को कोरोना से बचाव के साथ साथ इस महामारी से लड़ने का संदेश दे रही थी।

बाद में इस ट्यून को अनलॉक वाले संदेश में बदल दिया गया। अब काफी दिनों से सभी लोग अपने फोन पर अनलॉक की प्रक्रिया के शुरू होने और कोरोना से बचाव वाला Message लगातार सुन रहे थे। पहले यह महिला की आवाज में था लेकिन बाद में इस आवाज को बदला गया था। अब अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से सतर्क रहने और बचाव की सलाह दी जा रही है।

Caller Tune में क्या बोलते हैं अमिताभ?

इस ट्यून में अमिताभ बच्चन कहते हैं…

“नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।”