Subscribe to our YouTubeChannel

जिंदगी में सुख दुख तो जीवन का अंग है लेकिन अधिकतर लोग दुखों से टूट जाते हैं और खो जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी जुझारू होते हैं जो विपदा में भी हौसले के साथ डटकर खड़े रहते हैं। ऐसी ही एक लड़की हैं प्रयागराज की खुशी।

खुशी ने इतनी छोटी उम्र में पिता के निधन के बाद, परिवार की जिम्मेदारी संभालने, माँ के इलाज और अपनी पढ़ाई के खर्च को पूरा करने के लिए चाय बेचने का निर्णय किया। किसी तरह संसाधन जुटाकर प्रयागराज यूनिवर्सिटी से स्नातक की छात्रा ने स्टूडेंट टी पॉइंट के नाम से चाय की दुकान शुरू की है।

सोशल मीडिया पर खुशी की चाय वाली पोस्ट जमकर वायरल हुई तो कई सारे लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों ने अब खुशी की मदद करने की पहल भी की है।

जो लोग प्रयागराज या आसपास रहते है उनसे अनुरोध है स्टूडेंट टी पॉइंट की चाय का आनंद जरूर लीजिए। खुशी से मिलिये और कोशिश कीजिये कि खुशी की दुकान से चाय जरूर पीजिये और उसका हौसला बढाईये।

स्थान- शुक्ला मार्केट (हनुमान मंदिर के सामने), सलोरी, प्रयागराज

खुशी के जज्बे को सलाम है और हमें गर्व है कि जिंदगी से जूझने में ये हौसले के साथ डटकर लड़ रही हैं। खुशी सफलता के सर्वोच्च शिखर स्थापित करें यही प्रार्थना है।