Subscribe to our YouTubeChannel

कोरोना वैक्‍सीन का इंतजार इस समय पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री से कर रही है। इस बीच गुरुवार को गोरखपुर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जनवरी तक वैक्‍सीन के आ जाने की सम्‍भावना जताई।

उन्‍होंने कहा कि जब तक वैक्‍सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना से खुद को बचाना होगा। इसके लिए आपस में दूरी बनाने और मास्‍क लगाने जैसे उपायों को अपनाते रहना होगा। सीएम योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88 वें संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह में बोल रहे थे। पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले भारत पूरी दुनिया को देखता था आज हम दुनिया के अग्रणी देशों में पहुंच चुके हैं। आज अमेरिका, ब्रिटेन सहित दुनिया भर के देश भारत की ओर देख रहे हैं। यह मुमकिन हुआ है तो उस नेतृत्‍व की वजह से, जिसमें देश के विकास के लिए प्रतिबद्धता है।

सीएम योगी ने कोरोना की चुनौतियों पर विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि इस समय महराणा प्रताप शिक्षा परिषद के लिए संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह कराना भी बड़ी चुनौती था। लेकिन परिषद के पदाधिकारियों, प्राचार्यों और छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर दिखा दिया कि विपत्ति आपको एक अवसर देती है और सफलता आपको चुनौती। दोनों के बीच सामंजस्य स्‍थापित करने वाला ही सफल होता है। हमें कोरोना से भी लड़ना होगा और शिक्षा जगत के कार्यों को भी कोरोना से बचाते हुए करना होगा।