Subscribe to our YouTubeChannel

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी कायम है। शनिवार को पुनः सीएम योगी का प्रभाव सोशल मीडिया पर देखने को मिला। शनिवार को शाम से ही twitter इंडिया पर हैश टैग #योगीजी_नंबर_01 टॉप-1 में ट्रेंड करने लगा।

शनिवार की शाम तक योगी के समर्थन में तकरीबन 45000 से भी ज्यादा ट्वीट हो चुके थे। Social Media पर यूजर्स ने कहा- सीएम योगी ने लोगों की धारणा को विकास, विश्वास और सुशासन में तब्दील करने का काम किया है, कभी उपेक्षित, बीमारू और पिछड़ा कहा जाने वाला यूपी योगी सरकार में विकास के आकाश पर चमक रहा है। आज न सिर्फ यूपी की छवि बदली है बल्कि पिछले 4 वर्षों में यूपी ने विकास के बहुत से नए कीर्तिमान बनाये हैं।

यूपी को पीएम आवास योजना में मिला पूरे देश में प्रथम स्‍थान

गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी द्वारा यूपी में नई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ की आधारशिला रखी गई थी। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना (शहरी) पुरस्कार- 2019 की घोषणा की गई, पीएम आवास योजना (शहरी) के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए यूपी को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

साथ ही यूपी की मिर्जापुर नगर पालिका को पूरे देश की सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका का प्रथम पुरस्कार भी मिला है। यूपी के सीएम योगी की इन सब उपलब्धियों को लेकर Tweeter इंडिया पर उनकी खूब प्रशंसा हुई।

ट्रेंड कर रहा हैशटैग योगीजी_नंबर_01 टॉप-1

हैश टैग योगीजी_नंबर_01 टॉप-1 का इस्तेमाल करते हुए social media यूजर्स ने लिखा कि योगी की सरकार यूपी के सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए ‘अपना घर’ का सपना पूरी तरह साकार कर रही है।
जो गरीब परिवार कभी अपने खुद के घर के लिए तरसा करते थे आज वो अपने स्वयं के पक्के मकानों में रह रहे हैं।

एक यूजर्स ने tweeter पर लिखा कि 2016 में यूपी की पीएम आवास योजना- शहरी में पूरे देश में 26वां स्थान था वहीं 2020 में यूपी ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है, यह उपलब्धि सूबे की योगी सरकार की उनकी गरीबों के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एक और यूजर् ने लिखा कि योगी ने आम आदमी की धारणा को विकास, विश्वास और सुशासन में बदला है, कभी बीमारू और पिछड़ा माना जाने वाला यूपी अब योगी के राज में विकास के क्षितिज पर छा गया है। उन्होंने आज न केवल पूरे प्रदेश की छवि को बदला है बल्कि पिछले 4 वर्षों में यूपी ने विकास के ढेरों नये कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं।