चक्रवात यास का खतरा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों पर मंडरा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने यास तूफान के तेज रफ्तार वाली चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात यास आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकरा सकता है। इस दौरान तूफान की रफ्तार 130-140 किमी प्रति घंटा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बना यह तूफान तेज हवाओं के साथ ओडिशा में प्रवेश करेगा। इसका असर बंगाल, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा.
वर्तमान में चक्रवाती तूफान ओडिशा के पारादीप से 120 किमी और बालासोर से 180 किमी दूर है। यह पिछले 6 घंटे से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में चक्रवात को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने 26 मई की सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी हैं. उम्मीद है कि आज दोपहर तक तूफान ओडिशा के तट से टकराएगा।
एजेंसी अलर्ट
चक्रवात ताउते के जाने के बाद जैसे ही चक्रवात यास के आने की सूचना मिली तो तत्काल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है. एनडीआरएफ की कई टीमें बंगाल और ओडिशा में तैनात हैं। इधर एजेंसियां लोगों से सुरक्षित जगहों पर ले जाने और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की अपील कर रही हैं. बता दें कि भारतीय नौसेना को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। वहीं, आईएमडी और अन्य विभागों की ओर से मछुआरों को समुद्र से बाहर आने को कहा गया था .
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, साइक्लोन यास का प्रभाव बंगाल के 20 जिलों में होगा। इससे कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदनीपुर के इलाके अधिक प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि अम्फान तूफान का असर कोलकाता तक देखने को मिला था । ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह तूफान तबाही भी मचा सकता है।