Whatsapp को सरकार ने दी चेतावनी, कहा-नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लें वरना हो सकती है कड़ी कार्रवाई
Whatsapp को सरकार ने दी चेतावनी, कहा-नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लें वरना हो सकती है कड़ी कार्रवाई
Subscribe to our YouTubeChannel

WhatsApp की New Privacy Policy को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है . WhatsApp ने भारत समेत कई देशों में 15 मई से अपनी New Privacy Policy लागू कर दी है। इसको लेकर पांच माह से विवाद चल रहा है। Delhi High Court ने WhatsApp policy को लेकर Central Government और WhatsApp से जवाब मांगा था. इसी बीच, सरकारी सूत्रों के हवालों से जानकारी मिली है कि Government की ओर से व्हाट्सएप(Whatsapp) को चेतावनी दी गई है। Government ने कहा है कि अगर WhatsApp अपनी New Privacy Policy वापस नहीं लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. Electronics और Information Technology मंत्रालय ने WhatsApp को अपनी नई नीति वापस लेने का आदेश दिया है। Ministry की ओर से 18 मई को इस संबंध में एक Letter भी भेजा गया है।

18 मई को Whatsapp को भेजे गए एक पत्र में Electronics और Information Technology मंत्रालय ने कहा है कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी(Whatsapp New Privacy Policy)भारतीय यूजर्स की निजता, Data Protection के अधिकार को खत्म करने वाली है । Letter में कहा गया है कि करोड़ों भारतीय उपयोगकर्ता संचार के लिए मुख्य रूप से WhatsApp पर निर्भर हैं। company ने नई WhatsApp policy लागू कर गैर जिम्मेदार होने का सबूत दिया है।

गौरतलब है कि WhatsApp की New Privacy Policy को लेकर यह मामला फिलहाल Delhi High Court में विचाराधीन है। मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नई WhatsApp policy कई भारतीय कानूनों को तोड़ने वाली है। मंत्रालय ने सात दिनों के भीतर WhatsApp से जवाब मांगा है और यह भी कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर WhatsApp के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.