Subscribe to our YouTubeChannel

Saif Ali Khan की वेब सीरीज Tandav को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर Boycott और Ban का अभियान चलाया हुआ है। लोगों का आरोप है कि इस वेब सीरीज में भगवान राम और शिव का बहुत भद्दा मजाक उड़ाया गया है और आपत्तिजनक शब्द भी प्रयोग में लिए गए हैं। इस विरोध में अब BJP नेता Kapil Mishra भी शामिल हो गए हैं।

तांडव’ पर Ban के लिए की अपील

कपिल मिश्रा ने Twitter पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘Tandav वेब सीरीज दलितों का अपमान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश, धार्मिक प्रतीकों के अपमान करने की कोशिश है।’ नेता ने सभी से सूचना प्रसारण मंत्रालय को Email कर ‘तांडव’ पर Ban लगाने की अपील करने को कहा हैै।

IMBD रेटिंग 1 देने की हुई अपील

BJP नेता की अपील के बाद Ali Abbas Zafar की ‘Tandav’ का Boycott करने हेतु सोशल मीडिया पर Trend बहुत तेज हो गया। बता दें कि इसमें मो. जीशान अयूब पर फिल्माए गए एक प्ले में उन्हें शिव बताया गया है। भगवान शिव बने जीशान के बोले गए Dialogs को लोगों ने आपत्तिजन बताया है। आरोप है कि इसमें ‘हमें चाहिए आजादी’ श्लोगन को अपने तरीके से जस्टिफाई किया गया है। लोगों ने ‘तांडव’ को IMBD पर 1 रेटिंग देने को भी कहा है।

लोगों ने कंटेंट पर भी की Censor लगाने की मांग

Web Series के Content पर सेंसर लगाने की मांग भी की गई है। Users ने ऐसे Content पर रोक लगाने को भी कहा है। Big Boss के winner रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘Tandav’ के 3 Episode देखने के बाद TWEET किया है।

Saif Ali Khan की यह तीसरी फिल्म है जिसे लेकर ऐसा Dispute हुआ है। इससे पहले Ajay Devgan की ‘तान्हाजी’ में अपने रोल गलत दिखाए जाने और फिर उसके बाद Prabhash की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के सीताहरण को Justify करने के चलते भी सैफ विवादों में फंस चुके हैं। गौरतलब है कि फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में अपने रावण से संबंधित वक्तव्य के लिए सैफ पहले माफी भी मांग चुके हैं।

बता दें कि इस सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाए जाने से लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जैसे एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी ने बड़े ही आक्रोश में लिखा है कि… “विश्व के किसी भी देश मे मोहम्मद का चित्र या कार्टून बन जाये तो मार काट मच जाती है, भारत मे मुस्लिम सड़को पर आ जाते है। दूसरी तरफ भारत मे हमारे बीच ही रहकर Tandav जैसी वेबसीरीज बना कर सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अयूब और अली अब्बास जफर जैसे लोग बिना किसी डर व रोक टोक के हमारे आराध्यों का उपहास उड़ा रहे है एवं अपना एजेंडा फैला रहे है। ”

एक अन्य हिंदूवादी संगठन के नेता ने लिखा कि ” बॉलीवुड शुरू से ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाता रहा है, लेकिन अब भारत का हिन्दू जाग चुका है और अब ऐसे किसी भी व्यक्ति या कंपनी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

एक वकील द्वारा amazon और अली अब्बास जफर को लीगल नोटिस भी भेजे जाने की खबर मिली है।