
देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर देशभर में कोरोना वायरस के करीब डेढ़ लाख नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना को मात देने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है लेकिन यह अभी भी चिंताजनक है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 53 हजार 347 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख 46 हजार 957 पहुंच गई है.
वहीं अब कोरोना के एक्टिव केस घटकर 20 लाख 22 हजार 103 पर आ गए हैं. पिछले एक दिन में 2 लाख 37 हजार 568 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
हालांकि इस दौरान 3 हजार 129 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख 29 हजार 127 हो गई हैं।