Subscribe to our YouTubeChannel |
---|
‘बिग बॉस 14’ फेम सिंगर राहुल वैद्य ने करीब दो हफ्ते पहले बताया था कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब खबर है कि राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार से 16 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं. इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
राहुल वैद्य ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ‘दिशा और मैं हमेशा से चाहते थे कि हमारी शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हों और सभी बड़ों का आशीर्वाद लें। हम वैदिक रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इसके बाद गुरबानी शबद पाठ भी होगा। दिशा परमार ने बताया कि ‘मेरे हिसाब से शादी दो लोगों और उनके परिवार के बीच का बंधन है, इसमें उनके करीबी लोगों को ही बुलाया जाना चाहिए। मैं हमेशा से एक सादे समारोह में शादी करना चाहती थी और मुझे खुशी है कि ऐसा होने जा रहा है। इस समय दिशा और राहुल अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं।

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 2018 में इंस्टाग्राम पर बात करना शुरू किया था। धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए राहुल वैद्य को एहसास हुआ कि उन्हें दिशा से प्यार हो गया है। इसके बाद नेशनल टेलीविजन पर सबके सामने प्रपोज किया, जिसे दिशा ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद से ही दोनों सुर्खियों में रहने लगे।
‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद अपने इंटरव्यू में राहुल ने बताया था कि दोनों तीन-चार महीने में शादी कर लेंगे। लेकिन राहुल ने टाइम्स को बताया कि ‘कोरोना महामारी को देखते हुए दोनों ने अपनी प्लानिंग बदली, अब 16 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य जल्द ही ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगे। वहीं दिशा परमार को ‘प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा-प्यारा’ से घर-घर में पहचानी जाने लगी है। वह आखिरी बार ‘वो अपना सा’ में नजर आई थीं।