Subscribe to our YouTubeChannel

फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस को लेकर महापंचायत बुलाई गई थी। सर्व समाज महापंचायत में फैसला लिया गया है कि 21 साल की निकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। जिसके बाद रविवार को उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। ये लोग निकिता हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।

बता दें कि हाईवे जाम करने वाले युवाओं को देखकर एक संप्रदाय विशेष के लोग भड़क गए। उन्होंने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। अभी स्थिति क़ाबू में है। पुलिस ने हाईवे किनारे की दुकानों को भी बंद करवाया। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया जिससे प्रदर्शन कर रहे करणी सेना भारत के कार्यकर्ताओं सहित कई दर्जन युवाओं को गहरी चोटें आई।

करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने पुलिस लाठीचार्ज के लिए हरियाणा की खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा। फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने करणी सेना के सैनिकों पर लाठी नही चलाई बल्कि अपने कब्र को खोदा है । हम निकिता तोमर को न्याय दिलाकर रहेगे। बीजेपी की सरकार में एक ओर जहां हिंदुओं की बहन बेटियों की हत्या हो रही है और उल्टे पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करने वालों को ही लाठियों से पीटा जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि इसी देश में जब लोगों ने फ्रांस के खिलाफ खुलकर प्रदर्शन किया तो उनपर लाठीचार्ज नहीं हुआ। जबकि अपनी बहन बेटियों के लिए न्याय की मांग करने वाले लोगों को बर्बरता से पीटा गया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि खट्टर सरकार के खिलाफ खुलकर खड़े हों और बहन निकिता के लिए न्याय की मांग हेतु एकजुट हों।

गौरतलब है कि गुरुवार को दोनों आरोपियों तौशीफ और रेहान को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर रखा था। इस दौरान मर्डर में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को बरामद कर लिया गया। साथ ही हथियार देने वाले आरोपी अजरु को नूंह से गिरफ्तार किया था।

निकिता मर्डर केस की जांच करने के लिए पहले ही SIT का गठन किया जा चुका है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने के आदेश दिए थे। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह एसीपी क्राइम अनिल के नेतृत्व मे 4 सदस्य टीम का गठन किया है जिसमें सब इंस्पेक्टर रामवीर, ASI कप्तान सिंह और प्रधान सिपाही दिनेश कुमार शामिल हैं।