Subscribe to our YouTubeChannel

Whatsapp की प्राइवेसी पालिसी में बदलाव के खिलाफ लोगों के अंदर बहुत आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर whatsapp के बायकाट की मुहिम चल पड़ी है। हालांकि व्हाट्सएप्प कम्पनी ने अखबारों में भी एक पेज का विज्ञापन देकर सफाई जी है कि उनका app पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन लोगों विरोध के चलते यूज़र्स अपने फोन से whatsapp को हटाने लगे हैं और दूसरे विकल्प की तलाश में हैं। कुछ भारतीय लोग तो telegram को indian app मानते हुए उसे यूज़ करने की मुहिम भी चला रहे हैं। जबकि telegram भी भारतीय app नहीं इसे एक रूसी Pavel Durov ने बनाया था। whatsapp विरोधी लहर के चलते एक नया app सिग्नल तेजी से top पर आ गया है।

बता दें कि तेजी से आगे बढ़ते हुए रातो रात न्यू मैसेजिंग सर्विस Signal ने भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में App Store के free apps की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. Signal के official twitter हैंडल ने एक स्क्रीनशॉट Share किया, जिसमें भारत में इसे Whatsapp के ऊपर प्रथम स्थान पर दिखाया गया है. इसे tweet करते हुए लिखा गया है, ‘देखिए आप लोगों ने क्या किया है.’ भारत के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, स्विट्जरलैंड जैसे देशों में भी सबसे ज्यादा Download किए गए Apps में यह Top पर रहा.

Whatsapp से किनारा करने की ये है वजह

बता दें कि facebook के स्वामित्व वाले मैसेजिंग App Whatsapp की नई Ptivacy policy आने वाले 8 Feb से लागू हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि यूजर्स के data को facebook, Instagram और अन्य कंपनियों के साथ share किया जाएगा. हालांकि इस पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि यह नियम सिर्फ Business Ac पर लागू होंगे और निजी chat का इस पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा.

गौरतलब है कि Tesla कम्पनी के CEO एलन मस्क ने भी लोगों से `Signal` के इस्तेमाल की राय देते हुए इसे safe बताया. इसके बाद से ही यूजर्स द्वारा इसको Download करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. हाल ही में एलन मस्क ने tweet करके कहा- use Signal. यानी कि वे Signal को इस्तेमाल करने की लोगों से अपील कर रहे हैं. Signal App भी Whatsapp के जैसा एक Instant Messaging App है.

Signal App के Features जानें

Signal App अपने यूजर्स को safe मैसेज, voice और video call जैसे सभी features देता है. इस App पर सारे कम्युनिकेशंस end-to-end encrypted होते हैं. इसके अलावा, Signal में आप Group भी बना सकते हैं. लेकिन, यहां पर आप एक साथ बहुत सारे लोगों को अपना message नहीं भेज सकते हैं. Signal App ने जल्दी ही group calling की Service भी शुरू कर दी है.

Telegram एप्प की तरह ही यह App भी आपको अपनी पूरी chatting खुद ही Delete करने की सुविधा देता है. Signal का सबसे अच्छा Feature है Note to Self. जिसकी वजह से आप यहा अपने आपको भी message भेज सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपना अकेले का एक group भी create करना होगा.