Subscribe to our YouTubeChannel

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा केबीसी सीज़न 12 की दूसरी करोड़पति बन गई है.

30 साल की मोहिता का कहना है कि केबीसी में जाना उनका नहीं बल्कि उनके पति का सपना था.

कुछ दिन पहले ही झारखंड की नाज़िया नसीम इस केबीसी सीज़न की पहली करोड़पति बनीं थीं.

मोहिता शर्मा की पोस्टिंग इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है. वो सांबा में एएसपी के पद पर तैनात हैं. उनकी ज़िम्मेदारी जम्मू-कश्मीर के इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है.

मोहिता शर्मा कहती हैं, “केबीसी में आना मेरे लिए बहुत साहस भरा रहा. यूपीएससी की परीक्षा देना मेरा खुद का सपना था जिसे मैं पूरा करना चाहती थी. इस सपने को सच करने के लिए मुझे पाँच साल लग गए. चार साल नाकाम होने के बाद पांचवी बार कोशिश की थी तब जाकर परीक्षा पास कर पाई.”